लखनऊ: दूसरे क्षेत्र में जा रहे लोगों को रोकने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 04:13 PM (IST)

लखनऊ: लॉकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी भले ही लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के कसाईबाड़ा से सामने आया है। यहां रेलवे क्रॉसिंग पारकर दूसरे क्षेत्र में जा रहे लोगों को रोकने पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की के साथ मारपीट की गई है। 

इतना ही नहीं लोगों ने सदर थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के ऊपर पथराव तक कर दिया। जिसमें पुलिस का एक सिपाही पत्थर लगने से घायल भी हो गया। हमले के बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। किसी अनहोनी घटना के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि लॉकडाउन को लेकर सदर को सील किया गया है।

PunjabKesari

मौके पर पहुंचे उपायुक्त पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि रेलवे क्रासिंग के तरफ पुलिस गस्त की टीम गई हुई थी। यहां क्रासिंग पर 10-12 लड़के बैठे मिले। पुलिस टीम द्वारा उन्हें घर जाने के लिए हिदायत दी गई। इनमें से 2 लड़के पुलिस के साथ भिड़ गए और उनके साथ धक्का मुक्की की। एक लड़के का नाखून एक पुलिसकर्मी के नाक पर लग गया। जहां तक पत्थरबाजी की बात है ये सरासर गलत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static