आर्थिक संकट का सामना कर रहा लखनऊ का प्रसिद्ध चिकन उद्योग

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 07:41 PM (IST)

लखनऊः चिकन लखनऊ की प्रसिद्ध शैली कढाई और कशीदा कारी है। यह लखनऊ की कशीदाकारी का उत्कृष्ट नमूना है। अपनी कुशल दस्तकारी की बदौलत दुनिया में अनूठी पहचान दर्ज कराने वाला लखनऊ का चिकन उद्योग कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के चलते जबरदस्त आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पत्र लिखकर उनकी मदद करनी की मांग की है। दुनिया में लखनऊ का नाम रोशन करने वाला चिकन उद्योग 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। करीब 3 हजार करोड़ रूपये के सालाना कारोबार वाला उद्योग लाकडाऊन के कारण पिछले 50 दिन से बंद पड़ा है।

मार्च से जून के बीच चिकन के कपड़ों की मांग जबरदस्त रहती है। इस दौरान ईद के पावन पर्व पर चिकन की बिक्री पूरे शवाब पर होती है। चिकन की कारीगरी अधिकतर महीन और पतले कपड़ों पर ही होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static