मिशन 2019: BJP की ‘गांव-गांव, पांव-पांव’ पदयात्रा की शुरुआत आज

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 10:27 AM (IST)

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। मोदी सरकार को मात देने के लिए विपक्ष गठबंधन की जुगत में जुटा है तो वही बीजेपी की रणनीति गठबंधन को बनने से पहले ही रोकने की है। इसी के चलते बीजेपी शनिवार से ‘गांव-गांव, पांव-पांव’ पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है।

इस यात्रा के तहत बीजेपी नेता घर-घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क करेंगे। बीजेपी की इस यात्रा का स्लोगन ‘पहले हम गांव-गांव चले-अब पांव-पांव चलेंगे’ होगा। पदयात्रा के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 150 कार्यकर्ता चिह्नित किए गए हैं। उनकी 6-6 टोलियां बनेंगी।

प्रत्येक टोली में 25 कार्यकर्ता होंगे। पार्टी कार्यकर्ता मोदी-योगी सरकारों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर बीजेपी की नीति-रीति और सिद्धांतों का प्रचार करेंगे। इस अभियान में सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। 

 

Deepika Rajput