लखनऊ यूनिवर्सिटीः लड़कियों के मिनी स्कर्ट और शॉर्ट्स पहनने पर लगी पाबंदी, उल्लंघन पर देना होगा जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 06:10 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राएं अब हॉस्टल परिसर में शॉर्ट्स, घुटनों से ऊपर तक कपड़े, मिनीस्कर्ट और माइक्रो स्कर्ट पहनकर नहीं घूम सकेंगी। प्रशासन के फरमान का उल्लंघन करने पर छात्राओं पर 100 रूपए तक का जुर्माना लगेगा।

बता दें कि इस बाबत यूनिवर्सिटी ने बकायदा नोटिस चस्पाया है। नोटिस में लिखा है कि 'कोई भी लड़की अपने ब्लॉक के आसपास शॉर्ट्स या घुटनों से ऊपर की ड्रेस पहनकर नहीं घूमेगी। स्पैगेटी या वल्गर ड्रेस पहनकर बाहर आने की अनुमति नहीं है। शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर भी पाबंदी है। यदि कोई भी लड़की नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई जाती है तो उसे जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देने होंगे।'

 

Content Writer

Moulshree Tripathi