लखनऊ विश्वविद्यालय पेपर लीक मामला ः विरोध में धरने पर बैठे छात्र वीसी से मिलने की रखी मांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 05:18 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय का पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पेपर लीक मामले में आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए हैं। जानकीपुरम स्थित न्यू कैम्पस में छात्र हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं शिक्षक व कर्मचारियों को छात्रों ने बंधक बना लिया। उग्र छात्रों ने शिक्षकों को फैकल्टी में ही ताला लगाकर बंद कर दिया। छात्रों की मांग थी की केवल एक व्यक्ति की वजह से सैकड़ों छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।

बता दें कि पेपर कैंसिल करने से आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने जानकीपुरम स्थित न्यू कैम्पस में स्थल पर ही वीसी को बुलाने की मांग करने लगे।परिसर में सैकड़ों की संख्या में छात्र जोर-जोर से हुए मामले का विरोध करते नजर आए।

आगे बता दें कि लॉ पेपर का वीडियो वायरल होने के बाद ऋचा मिश्रा जो कि संबंधित शिक्षक से प्रश्न पूछ रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति ने ऋचा को निलंबित कर दिया था। साथ ही 2 अन्य प्रोफेसर आर के सिंह और अशोक सोनकर को सस्पेंड कर दिया था। वहीं लॉ तृतीय वर्ष के 3सेमेस्टर के सभी पेपर भी कैंसिल कर दिए थे।

 

 

Ajay kumar