Lucknow Weather Update: लखनऊ में सुबह से घनी धुंध और ठंड हवा, प्रदूषण का स्तर चिंताजनक

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:06 PM (IST)

Lucknow Weather Update: यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह से घनी धुंध और ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला। हालांकि दोपहर होते-होते मौसम साफ हुआ और तेज धूप निकल आई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।

तापमान का हाल- मौसम विभाग के अनुसार

आज अधिकतम तापमान: करीब 28°C

न्यूनतम तापमान: लगभग 11°C

 

शनिवार को

 

अधिकतम तापमान: 27.4°C (सामान्य से 1.9°C कम)

न्यूनतम तापमान: 11°C (सामान्य से 2.8°C कम)

अधिकतम आर्द्रता: 79%

न्यूनतम आर्द्रता: 33%

 

प्रदूषण का स्तर चिंताजनक

शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के जारी आंकड़ों के अनुसार

लखनऊ का AQI: 183 (Moderate)

लालबाग का AQI: 320 (Hazardous)

लालबाग में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।  कुल मिलाकर लखनऊ में सुबह का मौसम धुंध से प्रभावित रहा लेकिन दिन में धूप खिलने से राहत मिली। वहीं कुछ इलाकों में बढ़ा प्रदूषण चिंता बढ़ाने वाला रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static