लॉकडाउन के 4 चरणों के बाद खुल गया Lucknow Zoo , बिना मॉस्क नहीं होगी एंट्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वाजिद अली शाह चिड़ियाघर (9 जून) आज से खुल गया है, लेकिन अभी इसमें आनलाइन टिकट लेने वालों को ही प्रवेश मिलेगा। जानकारी मुताबिक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि सुरक्षा के साथ एक बार फिर से चिड़ियाघर खोला गया है। इसमें 10 वर्ष से नीचे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग का प्रवेश होगा। अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर क्लोज सर्किट कैमरे से निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वन्यजीवों के पास जाने वाले स्टाफ को पूरी तरीके से सुरक्षा इंतजामों का पालन करना पड़ेगा। सावधानी बरतने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। चिकित्सकों और स्टाफ के अलावा उनकी शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग www.lucknowzoo.com से ही चिड़ियाघर की सैर कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए दर्शकों की संख्या पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जारी गाइडलाइन के मुताबिक:-
- 10 वर्ष से नीचे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों का होगा प्रवेश।
- बाड़े के पास लगी रेलिंग को छूने पर रहेगा प्रतिबंध।
- गेट पर रखे सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही दिया जाएगा प्रवेश।
- टिकट काउंटर बंद रहेगा।
- चिड़ियाघर को 2-2 घंटे के लिए 3 पालियों में खोला जाएगा।
- हर पाली में सिर्फ 500 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
- बाल रेल और बैटरी गाड़ी भी नहीं चलेगी।

Anil Kapoor