अश्लील कंटेंट को बनाया कमाई का जरिया; गंदे इशारे और भद्दी गालियां देकर कमाती थीं महीने का 35 हजार, महक और परी का कुबूलनामा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:39 PM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना असमोली इलाके की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में महक-परी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। कुछ ही सेकेंड की रील्स से मशहूर होने का जुनून और किसी भी तरह से पैसे कमाने का लालच ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये लड़कियां सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने का 35 हजार रुपया कमा लेती थी।
बता दें कि थाना असमोली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा और अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली महक और परी नाम की दो युवतियों समेत उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। संभल को लेकर बनाए गए वीडियो के बाद पुलिस दोनों इंफ्लुएंसर समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जो ‘महक परी 143’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस तरह का कंटेंट पोस्ट कर समाज में अश्लीलता फैला रहे थे। इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 294B सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अश्लील कंटेंट को बनाया कमाई का जरिया
ये युवतियां हर रोज सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां देते और सामाजिक मर्यादाओं की अवहेलना करते वीडियो डालती थी। इनकी ऐसी वीडियो देखने वालों की गिनती भी हजारों में है। एक-एक वीडियो पर हजारों व्यूज हैं। यही व्यूअरशिप इनके लिए एक कमाई का जरिया बन गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तीनों लड़कियां सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में लगभग 35 हजार रुपए तक की कमाई कर रही थीं। इनके अश्लील कंटेंट की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा था। ग्रामीणों की शिकायत पर चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।