यूपी में मदरसा सर्वे का काम हुआ पूरा, सभी जिलों ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, अब जल्द होगा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 05:58 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चल रहा मदरसा सर्वे का काम अब पूरा हो गया है। जिसकी रिपोर्ट सभी जिलों ने सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के बाद अब जल्द ही शासन सर्वे के आंकड़ों की समीक्षा करेगा और अधिकारियों से बैठक कर इस रिपोर्ट के बारे में बातचीत कर नीतिगत फैसला लिया जाएगा। बता दें कि यह सर्वे प्रदेश में चल रहे मदरसों की आय के बारे में पता लगाने के लिए किया जा रहा था। जिसके लिए अधिकारियों की टीमें गठित की गई थी।
बता दें कि मदरसों के सर्वे का काम पिछले महीने अक्टूबर में शुरू किया गया था। सरकार का दावा था कि मदरसों के सर्वे का मकसद उसमें पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक तकनीक और आधुनिक शिक्षा से लैस करना है। हालांकि सरकार की ओर से किए जा रहे इस सर्वे को लेकर देवबंद के कुछ संगठनों ने ऐतराज भी जताया था लेकिन सरकार ने इनको दरकिनार कर सर्वे काम पूरा करा लिया है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य के मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है और सरकार जल्द ही सर्वे में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर नीतिगत निर्णय लेगी।
सरकारी मानदंडों के खिलाफ चल रहे मदरसों पर दिया ध्यान
मंत्री ने कहा कि कानून का उल्लंघन कर संचालित हो रहे मदरसों पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा, "हमने राज्य में उन मदरसों पर विशेष ध्यान दिया है जो सरकारी मानदंडों के खिलाफ चल रहे हैं और अब हम अगला कदम तय करेंगे।"उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मदरसों का सर्वे मंगलवार को समाप्त हो गया और शेष 15 जिलों की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। अब सर्वे के निष्कर्षों पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी।
सर्वे में इन बातों पर किया फोकस
सर्वे में मुख्य रूप से यह पता किया गया कि मदरसों की आय के क्या स्रोत हैं। साथ ही भवन, पानी, फर्नीचर, बिजली व शौचालय के क्या इंतजाम हैं और कौन संस्था संचालित करती है? इसके अलावा मान्यता की स्थिति, छात्र संख्या व उनकी सुरक्षा के इंतजाम, पाठ्यक्रम व पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या जैसे विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल की गई।