लाखों का अवैध बालू खनन कर रहे हैं माफिया, पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 06:18 PM (IST)

लखीमपुरखरी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो टालरेंस की बात करे, परंतु जमीनी हकीकत धरातल पर कुछ ओर ही दिखाई देता है। ऐसा ही ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के शारदा पुल से सामने आया है। जहां पर माफियाओं द्वारा लाखों के अवैध बालू की खनन की जा रही है। शिकायत के बावजूद भी  पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना है।

जानकारी के मुताबिक मामला लखीमपुरखीरी जिले के पलिया कला तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर जंगल से लकड़ी लेकर आने पर लाखों का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं पलिया बफर जोन के क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों वाहनों में अवैध बालू खनन कर जंगल को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। इसके बावजूद भी वन विभाग के सक्षम अधिकारी किसी भी प्रकार की माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे है। अब बड़ा सवाल उठता है। कि माफिया किसके संरक्षण में अवैध बालू का खनन कर रहे है। कही अधिकारियों की मिलीभगत से तो नहीं खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।

Content Writer

Ramkesh