माघ मेलाः संगम नगरी तट पर लगी 51 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा, बनी आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 05:02 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज के संगम तट पर देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माघ मेला लगा है और इस माघ मेले में पहली बार संगम नोज़ पर  51 फुट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी भी माघ मेले में इतनी ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा लगी हो ।

बता दें कि बाघमबारी गंगा सेना समिति के संस्थापक डॉ आनंद गिरी महाराज द्वारा संगम के किनारे 51 फीट की एक विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा लगाई गई है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । कोरोना काल में श्रद्धालु माघ मेले में पहुंच रहे हैं गंगा स्नान और दर्शन पूजन इत्यादि कर रहे हैं साथ ही इस प्रतिमा को देखकर आश्चर्यचकित और अभिभूत हो रहे हैं ।

संगम तट पर  जहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए, कल्पवास के लिए पहुंच रहे हैं और  इस प्रतिमा को देख कर आकर्षित हो रहे हैं। कोई सेल्फी ले रहा तो कोई हाथ जोड़कर पूजा करता नजर आ रहा । कोरोना काल के समय को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेले में भी रहे और श्रद्धालुओं को हनुमान जी का दर्शन का फल भी प्राप्त हो।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi