Mahakumbh 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी में लगाई पवित्र डुबकी, संतों से किया भेंट

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 11:14 PM (IST)

Mahakumbh Nagar News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में शनिवार दोपहर पवित्र डुबकी लगायी और विधिविधान से पूजन अर्चन कर देश में सुख शांति की कामना की।
PunjabKesari
अपने एक दिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान सिंह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगम तट पर पहुंचे जहां उन्होंने स्नान आदि के उपरांत पुष्प, नारियल आदि से मां गंगा का पूजन अर्चन किया और आरती उतारी। इस अवसर पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी उनके साथ थे।

सिंह महाकुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं से भेंट किया। शाम को वह प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वह रविवार को जौनपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। रक्षा मंत्री के दौरे के मद्देनजर कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static