महामंडलेश्वर सरस्वती जी महाराज ने अजान को लेकर दिया बड़ा बयान, कानून सभी के लिए है समान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 01:00 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर चल रहे बवाल के बीच महामंडलेश्वर डॉ उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि नियम सभी के लिए बराबर होते है। अगर अजान के लिए लाउडस्पीकर नही रुकेंगे तो हम भी चालीसा पाठ करते रहेंगे। लॉ एंड ऑर्डर सभी के लिए है। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम के लिए परमीशन लेनी पड़ती है। तो फिर बिना परमीशन के लगातार बज रहे अजानो के लिए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगना चाहिए। और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने चाहिए । अजान के लिए बजने वाले लाउडस्पीकर न हटाये गये तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

महामंडलेश्वर ने कहा कि हमारे धर्म में सभी कार्यक्रमों में परमिशन लेकर के ही लाउडस्पीकर बजाये जाते हैं। लेकिन वर्तमान समय में जो तेज आवाज आ रही है। वह अजानों के लिए बज रहे लाउडस्पीकर से ही आ रही हैं। इन अजानों की आवाज से वहां के आसपास रहने वाले लोगों को समस्याएं आती पढ़ने वाले बच्चों को समस्या आती है। इसलिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर का हटाया जाना आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि वो नही मानेंगे तो हम भी नहीं मानेंगे। क्योंकि कानून सभी के लिए बराबर है।

 

Content Writer

Ramkesh