विवादित बयान पर फंसे महामंडलेश्वर, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की उठी मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 06:01 PM (IST)

कानपुर: भारतीय दलित पैंथर ने जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी के बयान को असंवैधानिक व गैर जिम्मेदाराना बताया है। दलित पैंथर के अध्यक्ष धनीराम बौद्ध ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत यूपी के मंत्रियों को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मांग की है कि अपमान और विवादित बयान पर महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी के आपत्तिजनक बयान को लेकर आईएमए संगठन ने भी अपनी नाराजगी जताई है। भारतीय दलित पैंथर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि देश को तोड़ने वाले बयान देने पर महामंडलेश्वर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा।  विवादित बयान पर वो देश से माफी मांगे।

बता दें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रनाथ गिरी ने देश के संविधान के बारे में अपनी घटिया सोच को ज़ाहिर किया है और बहुजन-अल्पसंख्यक समाज के प्रति ज़हर उगला है। यतींद्रनाथ ने कहा ‘नई संसद के साथ नया संविधान बनाया जाए। यह सनातन हिंदू संस्कृति पर आधारित हो, जिसमें एक देश एक नागरिकता की बात हो। धर्म, जाति और मौलिक अधिकारों को लेकर भेद न हो क्योंकि मौजूदा संविधान इन आधारों पर भेद करता है। समानता की बात तो की जाती है मगर ऐसा है नहीं। नए संविधान में आरक्षण पर पुनर्विचार हो। मदरसे पूरी तरह से समाप्त हो। आतंक और धर्मांतरण के लिए वहाबी मदरसों और मौलानाओं को फ़ंडिंग कर रहे हैं।‘ इस बात को लेकर दलित पैंथर के केस दर्ज करने की मांग की है।

Content Writer

Ramanjot