महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामला: मुख्य आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 10:40 AM (IST)

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आज मुख्य आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई है। शिकायतकर्ता के वकील ने कोर्ट से मोहलत मांगी थी। कोर्ट ने 27 मई को अर्जी पेश करने का आदेश दिया। जिसके चलते आज इस मामले में सुनवाई होनी है।

बता दें कि आनंद गिरि पर महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इस मामले में CBI महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में हलफनामा भी दाखिल कर चुकी है। मुख्य आरोपी आनंद गिरी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

क्या पूरा मामला?
महंत नरेंद्र गिरी 20 सितंबर 2021 को मृत पाए गए थे। उनका शव प्रयागराज के मठ में महंत नरेंद्र गिरि का शव पाया गया था। पास में सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें आनंद गिरी का नाम लिखा था। महंत नरेंद्र गिरी की मौत 20 सितंबर को हुई थी। उनका शव प्रयागराज के मठ बाघम्बरी गद्दी में कमरे में पाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

static