महंत नरेंद्र गिरी का आरोप- राम मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं बीजेपी

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:04 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर संत समाज नाराज है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ही राम मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा है कि विहिप की धर्म संसद में अखाड़ा परिषद को कोई आमंत्रण नहीं मिला है। हांलाकि द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती की धर्म संसद में अखाड़ा परिषद को भी बुलाया गया।

उन्होंने कहा कि धर्म संसद में राम मंदिर को लेकर कोई समाधान नहीं निकलने वाला है, क्योंकि हर साल धर्म संसद होती है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जल्द एक बैठक कर कुम्भ के बाद एक लाख नागा साधुओं के साथ अयोध्या कूच करेगा।

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि नागा सन्यासी और दूसरे साधु- संत एक माह तक अयोध्या में राम मंदिर को लेकर डटे रहेंगे, जिसके बाद मंदिर का निर्माण भी शुरु हो जायेगा।

















 

Tamanna Bhardwaj