महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने: गले पर मिला V का निशान, और...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 06:07 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में सस्पेंस बरकरार है। वहीं उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) भी सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। सूत्रों के मुताबिक उनके गले पर ‘V’ का निशान मिला है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने उनका विसरा सुरक्षित रख लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही एसआईटी (SIT) अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। 

बता दें कि सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में महंत नरेंद्र गिरी की मौत हो गई थी। वहीं मौके पर 11 पन्नो का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उन्होंने आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

इसी पत्र के आधार पर स्वामी आनंद गिरी को हरिद्वार से यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि आद्या प्रसाद तिवारी और  उनके बेटे संदीप तिवारी को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी से ही गिरफ्तार किया गया।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj