महंत परमहंस ने महंथी के दायित्व से दिया इस्तीफा, कहा- मुझे 100 करोड़ हिंदूओं के लिए करना है काम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 03:20 PM (IST)

अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वाले तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने महंथी के दायित्व से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें 100 करोड़ हिंदुओं के लिए काम करना है। वहीं, जल समाधि लेने के फैसले को बदलते हुए परमहंस ने 7 नवंबर 2023 को आमरण अनशन करने का ऐलान किया है। इस बार यूपी में नहीं बल्कि दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन करने का फैसला लिया है। परमहंस ने कहा है कि 2024 तक सरकार को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना पड़ेंगा। इसके पहले पूरे देश में हिंदू जागरण करना है इसलिए मैं अपने पद से त्यागपत्र देता हूं।

गौरतलब है कि महंत परमहंस ने केंद्र सरकार को कुछ माह पूर्व चेतावनी दी थी, अगर 2 अक्टूबर को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह जल समाधि ले लेंगे। इस मामले में 2 अक्टूबर को पुलिस प्रशासन ने महंत परमहंस को हाउस अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद अयोध्या में पूरा दिन हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। 

 

Content Writer

Ramkesh