रामनगरी में महंत की मौत से सनसनी, राम मिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान; बेची थी अयोध्या मंदिर की जमीन, बैंक खाते में थे 9 करोड़
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:17 PM (IST)
अयोध्या : रामनगरी अयोध्या से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। अयोध्या के प्रतिष्ठित रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रावत मंदिर में शनिवार शाम महंत की तबीयत अचानक बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। शिष्य महंत को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। हृदयगति रुकने से पहले ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। बता दें कि वह पहले से डायबिटीज के मरीज थे।
बेशकीमती जमीन बेची और बैंक खाते में 9.5 करोड़
महंत राम मिलन दास मूल रूप से कुशीनगर के रहने वाले थे। वह पिछले 15 सालों से रावत मंदिर की देखरेख कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दो महीने पहले रामघाट स्थित मंदिर की बहुमूल्य जमीन 8 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके अलावा, उनके बैंक खाते में पहले से करीब डेढ़ करोड़ रुपये थे। इसका मतलब है कि उनकी मौत से पहले उनके पास कुल 9.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी। जिसने उनकी मौत पर संदेह गहरा दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, संशय बरकरार
महंत की मौत को लेकर फिलहाल संदेह बना हुआ है, हालांकि अब तक कोई भी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक है। फिर भी पुलिस की जांच जारी है। पुलिस परिजनों या शिष्यों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।

