Mahakumbh: गुवाहाटी से दो टैंकर लेकर सीधे संगम तट पहुंचे महाराज जी, पवित्र गंगाजल लेकर नॉर्थ-ईस्ट हुए रवाना
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 06:11 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): कहते हैं राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट.... कुंभ मेले के समापन के बाद अब राम नाम की तरह गंगाजल की लूट मची है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों तक संगम का जल पहुंचा रही है लेकिन सरकार की इस पहल के बाद देश के कोने-कोने से अलग अलग राज्यों से लोग टैंकर लेकर कुंभ के संगम का जल का प्रसाद लेने प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
अब तक यूपी के ज्यादातर जिलों में संगम का जल उपलब्ध
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ के समापन के बाद प्रदेश के सभी जिलों में संगम के जल को प्रसादक रूप में पहुंचाने का निर्णय लिया है। योगी सरकार के इस संकल्प को पूरा करने में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी जी जान से जुटे हैं। अग्निशमन विभाग के टैंकर अब तक यूपी के ज्यादातर जिलों में संगम का जल उपलब्ध करवा चुके हैं। इसी कड़ी में आज जब फायर सेफ्टी विभाग के लोग संगम तट पर फ़ायर टैंकर को भरने का काम कर रहे थे कि अचानक 2 बड़े प्राइवेट टैंकर लेकर एक महाराज जी संगम तट पर पहुंचते है। वो कहते है कि वो 40 हज़ार लीटर और 28 हज़ार लीटर के इन दो टैंकर को गुवाहाटी से लेकर सीधे यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि इन टैंकर के जरिये अब नार्थ ईस्ट के लोगों को संगम के जल का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव महाराज जी ने भेजे टैंकर
राम दास महाराज बताते हैं कि नार्थ ईस्ट के एक मात्र महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव महाराज जी ने ये टैंकर भेजे हैं। उनका खालसा कुंभ मेले में स्थापित था लेकिन उनके वापस जाने के बाद नार्थ ईस्ट में उनके तमाम, भक्त, साधु संत और आम लोगों ने उनसे गंगाजल का प्रसाद मांगा तो उन्होंने अपने शिष्यों को दो टैंकर के साथ प्रयागराज रवाना कर दिया। महाराज कहते हैं कि उनके गुरु स्वामी केशवदेव महाराज को ये प्रेरणा योगी सरकार की पहल से मिली। यूपी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में फायर डिपार्टमेंट के टैंकर से जल उपलब्ध करवा रही है लिहाजा उन्होंने भी नार्थ ईस्ट के लिए दो टैंकर रवाना कर दिए।
गुवाहाटी से टैंकर लेकर गंगाजल लेने पहुंचे संत
राम दास महाराज के संगम पहुंचने से पहले प्रयागराज के संगम तट पर यूपी के जिलों के लिये फायर टैंकर में जल भरने का सिलसिला जारी था। सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) कुंभ प्रमोद शर्मा अपनी टीम के साथ यूपी के शामली ज़िले के लिए टैंकर भरवा रहे थे। उन्होंने बताया कि यूपी के 75 में लगभग 60 जिलों तक गंगाजल पहुंचाया जा चुका है। बाकी के जिलों में संगम का पवित्र जल पहुंचाया जा रहा है। कुंभ मेले के दौरान गंगा जल की शुद्धता को लेकर विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह के सवाल खड़े किए और जिस तरह से गंगा के पवित्र जल को लेकर अनाप शनाप बयान दिए, उन्होंने भी शायद ये सोचा होगा उसी संगम जल लोग अपने साथ लेकर गए उसे मंदिरों में रखा, घर की शुद्धि की, तमाम तरह के अनुष्ठानों में उसका प्रयोग होगा। उसी गंगा जल की एक एक बूंद को लेकर आज देश भर में किस तरह की आस्था है और कितनी मांग है... ये तस्वीर उसकी एक बानगी भर है।