महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में जारी होगा डाक टिकट: मनोज सिन्हा

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 07:33 PM (IST)

गाजीपुर(उप्र): संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह स्मारक डाक टिकट संभवत: गाजीपुर से जारी करेंगे।

जिले के सुदूर गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में देर शाम संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार पृथ्वीराज चौहान तथा संत गणिनाथ की स्मृति में डाक टिकट जारी हुआ, उसी तरह महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भी स्मारक डाक टिकट शीघ्र जारी होगा। सिन्हा ने कहा, प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी यह डाक टिकट गाजीपुर से जारी करें। उनकी स्वीकृति मिलते ही तिथि घोषित कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 से 2014 तक जितने शौचालय बने, उनसे कई गुना अधिक शौचालय बीते 4 साल में बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। बीते 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के करोड़ों गरीबों को अच्छे अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा दी गई। इस योजना से गाजीपुर के करीब 1 लाख 46 हजार लोगों को फायदा होगा।

Anil Kapoor