UP: एकबार फिर महराजगंज जिला बना कोरोनामुक्त, 7वें मरीज की लगातार दो जांचें निगेटिव

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 05:38 PM (IST)

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद महरागंज से कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। यहां सातवें कोरोना संक्रमित मरीज की लगातार दो जांचे निगेटिव आई है। इसके बाद महराजगंज एक बार फिर कोरोनामुक्त बन गया है। मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होकर इस शख्स को 21 दिनों तक होम क्वारंटाइन रखा जाएगा। जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेगा।

30 अप्रैल को हुई थी कोरोना की पुष्टि
बता दें कि पनियरा क्षेत्र के रतनपुरवा निवासी इस शख्स को बीते 29 अप्रैल को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जांच में अगले दिन 30 अप्रैल की रात उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 1 मई को उसे मेडिकल कालेज के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया।

प्रशासन ने डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया की शुरू
इसी क्रम में 1 से 7 मई के बीच उसका दो बार सैंपल लिया गया और दोनों बार वह निगेटिव पाया गया। 8वें दिन गुरुवार की देर रात तीसरी रिपोर्ट निगेटिव मिलते ही महराजगंज जिला कोरोनामुक्त हो गया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने उसे डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Edited By

Umakant yadav