महाशिवरात्रि: त्रिवेणी संगम पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:09 PM (IST)

प्रयागराज: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा..संगम सहित अन्य प्रमुख स्नान घाटों पर से ही सुबह से ही दूरदराज से आए स्नानार्थियों ने पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई...वहीं तीर्थराज प्रयाग में कई दुर्लभ शिवलिंग विराजमान हैं...जिनके दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी हो जाती है...संगम से चंद दूरी पर यमुना किनारे मनकामेश्वर महादेव की गिनती दुर्लभ ज्योतिर्लिगों में होती है...मान्यता है कि सतयुग में यह शिवलिंग स्वयं प्रकट हुए...

महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही भक्तों का हुजूम संगम के तट पर और शिव मंदिरों में देखने को मिला...वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए...ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो...आपको बता दें कि महाशिवरात्रि माघ मेले का अंतिम स्नान है और इसके बाद माघ मेले का समापन हो जाएगा...

 

Content Writer

Mamta Yadav