शिवनगरी काशी में महाशिवरात्रि की धूम, बाबा विश्वनाथ के सर सजेगा मेवे का सेहरा तो माता गौरा पहनेंगी गुजरात से आया लहंगा

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 02:21 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश स्थित शिवनगरी वाराणसी में महाशिवरात्रि की धूम है। चहुंओर शिव-शिव की गुंज है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ को दूल्हा और मां पार्वती को दुल्हन बनाने की तैयारी जोरों पर है। विशेष पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा और माता के लिए खास वस्त्र तैयार किए गए हैं।

आगे बता दें कि दूल्हा बनने वाले भगवान शिव के सिर पर मेवे का सेहरा सजेगा तो देवी पार्वती गुजरात के अहमदाबाद से बनकर आया नगदार गोटे लहंगा धारण कर विवाह मंडप में विराजमान होंगी। जिसकी तैयारी मंदिर के महंत डॉक्टर कुलपति तिवारी के आवास पर चल रही है। महंत के आवास की सुंदर सजावट की गई है। आज महाशिवरात्रि पर 11 मार्च को विवाह की रस्म विधि विधान से महंत आवास पर रात्रि आठ से दस बजे तक होगी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर जोर शोर से चल रही है। महंत आवास को रंग बिरंगे झालरों और फूलों से सजाया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static