प्रदूषण कम करने के लिए मेरठ में शुरु हुआ 9 दिवसीय महायज्ञ

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:14 PM (IST)

मेरठः प्रदूषण कम करने के लिए मेरठ में रविवार से 9 दिवसीय महायज्ञ का आरंभ किया गया है। इस यज्ञ में 9 दिनों में 500 क्विंटल लकड़ी जलाई जाएगी। वाराणसी से आए 350 ब्राह्मण इस यज्ञ में आहुति दिला रहे हैं। यह महायज्ञ 26 मार्च तक चलेगा।

बता दें कि इस अदभुत यज्ञशाला को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े हैं। सुबह 7 से 12 और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन 11 लाख 11 हजार 111 आहुतियां दी जाएंगी। मेरठ में पहली बार इस महायज्ञ का आयोजन हुआ है।

आयोजकों का कहना है हिंदू नववर्ष के प्रारम्भ के अवसर पर इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है, ताकि प्रदूषण से मुक्ति मिल सके। इससे वातावरण शुद्ध होगा और लोगों को असीम शांति मिलेगी। वहीं इस महायज्ञ को लेकर यूपी पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने किसी भी तरह के दखल से इनकार कर दिया है।

Punjab Kesari