अमृता द्वारा कांग्रेस का दामन थामने पर बोले महेन्द्र नाथ पांडेय- मेरी कोई बहू नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 12:01 PM (IST)

लखनऊः प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद से उनका प्रभाव दिखने लगा है। जब से प्रियंका ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली है तब से विपक्षी दलों के नेताओं का कांग्रेस का दामन थामने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय के बड़े भाई जितेंद्र नाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामने का निर्णय लिया है। वहीं अमृता द्वारा कांग्रेस का दामन थामने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि मेरी कोई बहू नहीं है।

आने वाला दौर नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि कांग्रेस का: अमृता
इससे पहले अमृता ने कहा कि गांधी परिवार से हमारा पुराना जुड़ाव रहा है। ऐसे में अब प्रियंका गांधी जब राजनीतिक में आ गई हैं तो हमने भी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आने वाला दौर नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि कांग्रेस का है।

प्रियंका के साथ मिलकर काम करना हमारा मकसद
चुनाव लड़ने के सवाल पर अमृता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसे हम स्वीकार करेंगे। फिलहाल प्रियंका गांधी के साथ मिलकर काम करना हमारा मकसद है।

Deepika Rajput