लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बोले महेंद्र नाथ- मोदी को टक्कर देने की हैसियत किसी में नहीं

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 01:49 PM (IST)

वाराणसीः आगामी लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) के मद्देनजर रविवार शाम चुनाव आयोग (Election commission) की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीख जब भी घोषित हो, बीजेपी पहले से ही चुनाव मैदान में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए तैयार है।

नरेंद्र मोदी को टक्कर देने की हैसियत किसी में नहीं
आज से लगने वाली आचार संहिता पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जीवंत सक्रिय और निरंतर काम करने वाली पार्टी है। लोकतंत्र के सभी मापदंडों का पालन करते हुए कार्यकर्ता बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी काम करते रहते हैं। हमारी तैयारियां पूरी तरह से चुनाव मैदान में जनता का आशीर्वाद मांगने के लिए है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता केंद्रीय चुनाव आयोग का विषय है, जब वह निर्णय करेंगे हम लोग उसे स्वीकार करते हुए चुनाव में जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी टक्कर देश में किसी से नहीं है। फुटकर फुटकर राज्य स्तर पर पार्टियां लड़ रहीं हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को टक्कर देने की हैसियत न तो किसी दल में है और न ही किसी गठबंधन में है।

अखिलेश यादव पर किया करारा पलटवार
पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का कहना है कि उर्दू से इतनी ही नफरत है तो ‘मुमकिन है‘ नारे पर बीजेपी को रोक लगा देनी चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी किसी भाषा से नफरत नहीं है। बीजेपी सभी भाषा का आदर करती है। अखिलेश और उनके लोग भाषाओं का इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए करते हैं। हम संस्कृत, हिंदी सहित देश में बोली जाने वाली हर भाषा का सम्मान करते हैं। वहीं रामगोपाल के दावे कि यूपी में 75 सीट वे जीत रहे हैं पर पांडेय ने कहा कि इसका उल्टा कर दीजिए 75 बीजेपी जीतेगी, 5 में वे कुछ पा जाए। हो सकता है कि हम 80 पूरी जीत जाए।

राहुल गांधी से मांगा इस बात का जवाब
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान कि नीरव मोदी (Nirav Modi) अगर कांग्रेस के हाथ लगता है तो उसका सारा पैसा जनता में बांट देंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले इस बात का जवाब दें कि कितने कांग्रेसी नीरव मोदी के उस बंगले में ठहरे थे, जिस बंगले को हमारी सरकार ने डायनामाइट से ध्वस्त किया क्योंकि वे सरकारी जमीन पर बना था।

Deepika Rajput