मौलाना रशीद फिरंगी महली ने लोकसभा चुनाव की तारीखों पर जताई नाराजगी, बताई ये वजह

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 12:00 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिस पर सुन्नी धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने 6 मई से 19 मई के बीच होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।

मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि 5 मई को मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने रमजान का चांद देखा जाएगा। अगर चांद दिख जाता है तो 6 मई से रोजे शुरू होंगे। रोजे के दौरान देश में 6 मई, 12 मई व 19 मई को मतदान होगा। जिससे देश के करोड़ों रोजेदारों को परेशानी होगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को देश के मुसलमानों का ख्याल रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तय करना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह 6, 12 व 19 मई को होने वाले मतदान की तिथि बदलने पर विचार करे।

 

Ruby