UP: अवैध खनन करने वाले 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यूपीकोका के तहत कार्रवाई की तैयारी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 05:25 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा में ग्रेनाइट के अवैध खनन करने वाले 23 लोगों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनमें मौके पर पकड़े गए 10 लोगों को जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा स्थित ग्रेनाइट खदान में अवैध खनन की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र ने भारी पुलिस बल के साथ शनिवार रात औचक छापामारी की थी। जिसमें मौके से डेढ़ दर्जन एलएनटी, कम्प्रेसर मशीने डम्फर, ट्रेक्टर आदि उपकरणों के अतिरिक्त 10 व्यक्ति भी पकड़े गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र की तहरीर पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 370, 411, 84/21 व 1963 के नियम 3 और 60 खनिज अधिनियम में दर्ज किए गए है। आरोपियों के विरुद्ध यूपीकोका के तहत कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।


 
 

Deepika Rajput