महोबा: खसरे का टीका लगने के बाद 9 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 03:30 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खसरा की बीमारी से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीनेशन के बाद 9 बच्चों के बीमार हो जाने से हड़कम्प मच गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. उदय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यालय के हवेली दरवाजा मैदान में स्थित होली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत चौथी और 5वीं क्लास के 9 छात्र-छात्राओं को बीमार हालत में स्कूल प्रबंधन द्वारा चिकित्सालय लाया गया।

प्रबंधक मासूक अली ने बताया कि दोपहर में भोजन अवकाश के उपरांत स्कूल के बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण कराया गया था। टीका लगने के बाद कुछ बच्चों ने सिर में दर्द होने, चक्कर आने और तेज ठंड लगने की शिकायत की थी। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि बीमारी का शिकार 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है जबकि 3 बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु अभी रोका गया है। मामले में वैक्सीन का परीक्षण के साथ ही अन्य सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है।

Anil Kapoor