महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत की इलाज के दौरान मौत, IPS मणिलाल पर दर्ज होगा हत्या का केस
punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 10:32 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा से सामने आए शर्मनाक कांड के लीड रहे पूर्व एसपी और निलंबित आईपीएस अधिकारी मणि लाल पाटीदार की परेशानियां अब और भी बढ़ने वाली हैं। बता दें कि जिस व्यापारी को गोली मारी गई थी, उसकी रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि कबरई थाना क्षेत्र में विस्फोटक व्यापारी गोली कांड का मामला है। इसी मामले में पाटीदार के खिलाफ पहले से आईपीसी 307 और 120बी की धाराओं में केस दर्ज है। व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद उनके ऊपर हत्या का केस दर्ज होना तय है।
गोलीकांड से पहले का धमकी भरा ऑडियो वायरल
वहीं गोलीकांड से पहले का धमकी भरा ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। जिसमें टॉप10 अपराधी ने इन्द्रकांत के साले को भी धमकी दी थी। टॉप 10 अपराधी राजा साहब की बात मानने का दबाव बना रहा था।
कौन हैं राजा साहब?
वहीं पुलिस की जाँच अब राजा साहब नामक शख्स पर अटकी हुई है। पुलिस अटकी हुई है कि आखिरकार ये राजा साहब कौन है जो व्यापारी इन्द्रकांत से थे नाराज? वहीं टॉप 10 अपराधी आशु भदौरिया का इन्द्रकान गोली कांड के कनेक्शन को लेकर भी चर्चा हो रही है।