Road Accident: ट्रक और ट्रॉला की आमने-सामने भिड़ंत, ट्रक चालक की मौके पर मौत; 3 घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 04:05 PM (IST)

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में आज एक ट्रक और ट्राला की आमने.सामने हुई जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस उप अधीक्षक आर पी राय ने बताया कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बरबई तिराहा के पास हुई दुर्घटना के समय ट्रक यहां कबरई स्थित स्टोन क्रेसर से ग्रिट लोड करके कानपुर की ओर जा रहा था। तभी सामने से बेहद रफ्तार में आ रहा अनियंत्रित ट्राला सीधे ट्रक से जा भिड़ा। यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्रॉला का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। जिससे ट्रक चालक बुरी तरह से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्राला का चालक और दोनों वाहनों के खलासी बुरी तरह से घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक रवि प्रताप के शव को क्षत-विक्षत हालत में मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। महोबा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए ट्राला चालक रोहित पांडेय की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों गाड़ियों के खलासियों ओमप्रकाश व दिनेश को सघन चिकित्सा कक्ष में रखकर इलाज किया जा रहा है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के चलते वाहनों का आवागमन रुक जाने से करीब 2 घण्टे तक कानपुर-सागर राजमार्ग में जाम लगा रहा। पुलिस द्वारा क्रेन मशीन मंगाकर दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाए जाने के बाद राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static