CM याेगी के निर्देश पर महोबा के पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार तत्काल प्रभाव से निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 05:19 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले में सख्त रूख अपनाते हुए बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि इनके (मणि लाल पाटीदार) द्वारा गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के चलाये जाने हेतु अवैध रूप से धन की मांग की गयी थी, जिसे पूरा न किये जाने पर वाहन स्वामी का पुलिस के माध्यम से उत्पीड़न किया गया। महोबा के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त अरूण कुमार श्रीवास्तव को भेजा गया है।

बयान में कहा गया कि मणिलाल पाटीदार अखिल भारतीय सेवा के साथ-साथ एक अनुशासित बल के सदस्य भी हैं। इनके इस कार्य से पुलिस की छवि के धूमिल होने के साथ-साथ जनपद में स्वच्छ प्रशासन पर भी आंच आई है, और सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न लगा है। मणिलाल पाटीदार निलबंन अवधि में पुलिस महानिदेशक, कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को निलम्बित किया था। यह लगातार दूसरे दिन दूसरा मामला है जब किसी पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static