बांदा जिले में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलटी, 3 की मौत, 17 लापता

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 06:11 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उस समय बड़ा हादसा हो जब यात्रियों से भरी नाव पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव में 30 से 35 लोग सवार थे। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों ने चीख पुकार मचाई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी मौके पर पुलिस को दी। सूचना पहुंची पुलिस ने खोताखोरा और स्थानीय नाविकों की मदत से रेक्यू ऑपरेशन चला रही है। 

एसपी अभिनंदन मुताबिक 15 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि एसपी 17 लोग अभी तक लापता है। 4 लोगों की माैत हो चुकी है। शेष का अस्पताल भेजकर उनका इलाज कराया जा रहा है। 

एसपी अभिनंदन ने बताया कि नाव में कितने लोग सवार थे इस की अभी तक सही जनाकरी नहीं हो सकी है। लातपा लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरा और जल टीम को लगा दिया गया है। बड़ पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही शावों को बरामद कर लिया जाएगा।  वहीं घटना को सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए है। घटना स्थल पर जिले के अलाधिकारी मौके पर मौजूद है। लापता लागों की तलाश की जा रही है। ​

 

Content Writer

Ramkesh