अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, रामपुर में 1400 दुकानों पर चला बुलडोजर!
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:14 PM (IST)

रामपुर (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के तहसील टांडा में नैनीताल हाईवे पर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से चल रहा है, जिसमें सड़क किनारे हुए अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है, जो कि सड़क यातायात को सुधारने के उद्देश्य से किया गया है। प्रशासन ने दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद से ही कई लोगों ने अपने निर्माण तोड़ने शुरू कर दिए हैं और कई स्थानों पर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर भी कार्रवाई की है।
अल्टीमेटम के बाद दुकानदार खुद ही हटा रहे हैं अतिक्रमण
दरअसल, लंबे समय से चल रही अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है क्योंकि दुकानदारों द्वारा स्वयं अवैध अतिक्रमण अपने हाथों से तोड़ा जा रहा है तो साथी जो दुकानदार अवैध अतिक्रमण नहीं हटा रहे उनका प्रशासन द्वारा अंतिम अल्टीमेटम देकर जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की चेतावनी दी है।
अवैध अतिक्रमण से लोगों को होती थी दिक्कत
आप को बता दें कि टांडा नगर में नैनीताल हाइवे पर अवैध अतिक्रमण से लगने वाले जाम के कारण नैनीताल जाने वाले टूरिस्ट और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। जिसकी जद में नैनीताल हाइवे पर बनी 1400 दुकानें, मकान, मन्दिर, मस्जिद, और अन्य सरकारी इमारतों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। अवैध अतिक्रमण हटाने की PWD विभाग द्वारा अंतिम चेतावनी दी जा रही है। वही लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि दुकानदारों को दिया गया समय पूरा होने के बाद भी जिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया। उन्हें समझाया गया कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें आगे कोई समय नहीं दिया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
टीम ने किया भ्रमण अतिक्रमण को समझाया
उपजिलाधिकारी के साथ लोक निर्माण विभाग की टीम राजस्व विभाग की टीम ने नगर का भ्रमण कर देखा जिन लोगों द्वारा चिन्हित किया अतिक्रमण नहीं हटाया उन्हें समझाया गया है। कि वह चिन्हित किया गया अतिक्रमण हटा ले। शुक्रवार तक का दिया गया समय पूरा हो गया। इसके अलावा 2 नगर पालिका की जेसीबी से जामा मस्जिद मार्ग के पास की नगर पालिका की दुकानों को भी ध्वस्त करा दिया गया है। वही इस दौरान अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह, ऐ ई उदयवीर सिंह, एसडीएम राजकुमार भास्कर, तहसीलदार निश्चय कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग की टीम के साथ सीओ कीर्ति निधि आनंद, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, भारी पुलिस बल मौजूद रहा।