होमगार्ड घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, ADC सतीश समेत 3 प्लाटून कमांडर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:15 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने गौतमबुद्ध नगर के  होमगार्ड  कार्यालय में सोमवार रात्र अभिलेखों को जलाये जाने की घटना को गम्भीरता से लिया है। साथ ही मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। नोएडा प्रशासन ने मुख्य आरोपी एडीसी सतीष, 3 प्लाटून कमांडर शैलेद्र, मोंटू, और सतवीर, होमगार्ड राजनारायण समेत 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। 

योगी ने दिए जांच के आदेश
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फॉरेन्सिक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रभावी कारर्वाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव होमगार्ड तथा महानिदेशक होमगार्डस को आज शाम तक इस प्रकरण में अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं।

क्या है मामला?
गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर जिले में होमगार्ड घोटाले का मामला प्रकाश में आया था। आशंका है कि आग में घोटाले के कागजात जानबूझकर जलाये गये हैं। आग की इस घटना में अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Ajay kumar