मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी रमेश सिंह की सम्पत्ति किया कुर्क

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 10:57 AM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर तेजी से शिकंजा कर रही है। अपराधियों को जेल या इनकाउन्टर कर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने मेें लेगी है। पूर्वचल का कुख्यात माफिया मुखतार अंसारी के दुश्मन रहे रमेश सिंंह की 1 करोड़ 59 लाख की सम्पत्ति को किया कुर्क कर दिया है।कुख्यात गैंगेस्टर अपराधी व आईआर 212 गैंग का सरगना रमेश सिंह उर्फ काका द्वारा अपराध व अवैध रुप से अर्जित कुल 01 करोड़ 59 लाख 64 हजार मूल्य की संपत्ति 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली गई । कुर्क की गई सम्पत्ति थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमिलिया में स्थित है।
 
एसपी अनुराग आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश सिंह उर्फ काका जनपद का माना जाना कुख्यात अपराधी है। इसका नाम प्रदेश माफिओं की लिस्ट में भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह आईआर 212 गैंग का सरगना है, इसके द्धरा अवैध तरीके से प्रपार्टिया अर्जित की गई है। गांव में पुलिस द्धार डुगडुगी पिटवा कर कुर्क का नोटिस चस्पा कर दिया है। उन्होंने बताया कि अर्जित भूखण्ड पर निर्मित दो मंजिला मकान निर्मित जिसकी कीतम लागत  01 करोड़ 59 लाख 64 हजार है। जिसे कुर्क की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static