UP में देर रात हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदले गए DM-SP

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 09:44 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 3 अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। शुक्रवार देर रात किए गए इस फेरबदल में बस्ती के डीएम और एसपी बदले गए हैं। माना जा रहा है कि बस्ती में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कबीर तिवारी की हत्या के बाद भड़की हिंसा को काबू करने मेें हुए विलंब का खामियाजा डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी पंकज कुमार को भुगतना पड़ा है। बस्ती के अलावा जौनपुर, बदायूं, गाजीपुर और श्रावस्ती के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।

बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आइटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग बनाया गया है, जबकि प्रबंध निदेशक पशिमाचल विद्युत वितरण निगम आशुतोष निरंजन बस्ती के नए डीएम होंगे। बस्ती के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को बस्ती भेजा गया है। वहीं गाजियाबाद नगर के एसपी श्लोक कुमार को इसी पद पर हमीरपुर भेजा गया है। जौनपुर के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को पशिमाचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह को बंगारी के स्थान पर जौनपुर भेजा गया है। विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कुमार प्रशांत अब बदायूं के नए डीएम होंगे, जबकि बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव लखनऊ में कुमार प्रशांत का स्थान ग्रहण करेंगी।

गाजीपुर के डीएम बालाजी को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जबकि श्रावस्ती के डीएम ओम प्रकाश आर्य को इसी पद पर गाजीपुर भेजा गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मौजूदा प्रबंध निदेशक गोविंद राजू एन एस को ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण का परियोजना निदेशक बनाया गया है। वाणिज्य कर मुख्यालय में अपर आयुक्त यशु रुस्तगी को श्रावस्ती का नया डीएम बनाया गया है, जबकि ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी के परियोजना निदेशक सूर्य मणि लालचंद को रुस्तगी की जगह वाणिज्य कर मुख्यालय भेजा गया है।

इन PCS अधिकारियों के हुए तबादले
सरकार ने देर रात PCS अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी कपिल सिंह को राज्य पोषण निगम का निदेशक बनाया गया है, जबकि झांसी के अपर डीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र शर्मा को मैनपुरी का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। फरुर्खाबाद के नगर मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर को झांसी का अपर डीएम (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया है। वहीं प्रयागराज की उपजिलाधिकारी रत्नप्रिया को फरुर्खाबाद के नगर मजिस्ट्रेट के पद पर भेजा गया है।
 

 

Deepika Rajput