उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 09:35 AM (IST)

लखनऊ: उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सतारुढ़ योगी सरकार ने शुक्रवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। दरअसल सीएम योगी ने 16 डीएम, 4 कमिश्नर समेत 37 आईएएस के तबादले कर दिए हैं। जिन डीएम के तबादले किए गए हैं इनमें गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला का नाम भी शामिल है।

बता दें कि गोरखपुर सहित 16 जिलों के डीएम और वाराणसी सहित 4 मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, हाथरस, सोनभद्र, चंदौली, अमरोहा, हापुड़, बलरामपुर, भदोही, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ के मौजूदा डीएम को हटाकर नए अफसरों को तैनाती दी है।

इन अधिकारियों के किए तबादले
डॉ. अनूप चंद्र पांडे को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औघौगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर के साथ ही अवस्थापना एवं औघौगिक विकास कमिश्नर, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रांजल यादव जो कि मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन के पद पर थे, उन्हें इसके साथ ही निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवसयोजना का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।

आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन, गौतम बुद्ध नगर के पद के साथ स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। केस्को की प्रबंधन निदेशक सौम्या अग्रवाल को उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण का कार्यभार भी दिया गया है। मुकुल सिंघल को अपर मुख्य सचिव, रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोघोग विभाग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग थे। उन्हें अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटा लिया गया है।

श्रम एवं सेवायोजना तथा वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से अपर मुख्य सचिव, वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। रणवीर प्रसाद प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक, उघोग थे। अब उनसे आयुक्त एवं निदेशक कस प्रभार ले लिया गया है। शेष प्रभार पर वे बने रहेंगे। डॉ. सारिका मोहन- डीएम सीतापुर, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

Punjab Kesari