CAA के खिलाफ हिंसा करने वाले 57 प्रदर्शनकारियों पर बड़ी कार्रवाई, चौराहों पर लगाई गई होर्डिंग्स

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 11:53 AM (IST)

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(NRC) को लेकर आगजनी करने वालों के खिलाफ लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दिसंबर 2019 में हिंसा करने वाले को चिन्हित करते हुए 57 प्रदर्शनकारियों के चेहरे, उनके नाम और पते प्रशासन ने सार्वजनिक कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने गुरुवार रात इनकी फोटो लगी हुई होर्डिंग्स उन इलाकों में लगवाई, जहां इन्होंने तोड़फोड़ की थी। हजरतगंज सहित कई प्रमुख चौराहों पर इन चिह्नित उपद्रवियों की तस्वीर वाली होर्डिंग लगा दी गई है। 1,55,62,537 रुपए की रिकवरी का आदेश जारी किया गया है।

इस बारे में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अगर तय वक्त पर इन लोगों ने जुर्माना नहीं चुकाया तो कुर्की की जाएगी। शहर के हसनगंज, हजरतगंज, कैसरबाग और ठाकुरगंज इलाके में 57 लोगों से 67.46 लाख रुपए की रिकवरी की बात भी प्रशासन ने कही है।

Tamanna Bhardwaj