प्रशासन की बड़ी लापरवाही: रिक्शे पर जाती दिखी लावारिस लाश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 05:36 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में आज मानवता को शर्मसार करने की एक तस्वीर सामने आई है। जहां रिक्शे पर एक लावारिस लाश को ले जाते हुए देखा गया है। जबकि लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार रुपया भी देती है। लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उस रुपयों को लावारिस लाश के अंतिम संस्कार में खर्च नहीं किया जाता है। वहीं उस रुपए को अधिकारी और कर्मचारी खुद ही डकार जाते हैं।

अधिकारी इस मामले में साधे चुप्पी
बता दें कि यह मामला इटावा जनपद के फैंस कॉलोनी क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पर एक व्यक्ति द्वारा रिक्शे से एक लावारिस लाश को ले जाया जा रहा है। वहीं यह तस्वीर मानवता को शर्मसार कर रही है। इस मामले में कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। सवाल ऐ उठता है कि जब सरकार द्वारा अंतिम संस्कार के लिए रुपया दिया जाता है तो उस रुपए को अंतिम संस्कार में क्यों खर्च नहीं किया जाता है क्यों इस तरह से मानवता को शर्मसार किया जाता है। मीडिया के सामने आने पर अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साध जाते हैं।

 

Ajay kumar