लाल किला ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. अदील 10 दिन पहले पहुंचा था दिल्ली, मिला हवाई टिकट सबूत

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:07 PM (IST)

सहारनपुर/दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके की जांच में एक अहम सुराग हाथ लगा है। सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर अदील अहमद के खिलाफ अब जांच एजेंसियों को एक और सबूत मिला है। अधिकारियों के अनुसार, अदील के किराए के घर के बाहर से श्रीनगर से दिल्ली का हवाई टिकट बरामद हुआ है, जो विस्फोट से ठीक दस दिन पहले का है।

कचरे के ढेर से मिला टिकट
सूत्रों के मुताबिक, यह टिकट सहारनपुर के मानक मऊ स्थित अमन विहार कॉलोनी में अदील के किराए के घर के बाहर कचरे के ढेर से मिला। बरामदगी के बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है और टिकट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि अदील दिल्ली में कितने दिन रहा और इस दौरान किन लोगों के संपर्क में आया।

6 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी
डॉ. अदील को 6 नवंबर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। वह एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारी डॉक्टर है और सहारनपुर के एक नामी अस्पताल में कार्यरत था। उसके सहकर्मी उसे शांत, विनम्र और पेशेवर बताते थे। एक सहयोगी डॉक्टर बाबर ने कहा, “यह सोचकर अफसोस होता है कि इतना पढ़ा-लिखा इंसान ऐसे कृत्यों में शामिल हो सकता है।”

जैश-ए-मोहम्मद से संबंध का शक
जांच एजेंसियों को संदेह है कि अदील का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से था और वह उसके अभियानों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करा रहा था। 28 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश समर्थक पोस्टर लगाने के मामले में भी अदील का नाम सामने आया था।

विस्तृत जांच जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि अदील देर रात संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात करता था। उसकी गिरफ्तारी हरियाणा और फरीदाबाद में उजागर हुए “व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल” से जुड़े बड़े अभियान का हिस्सा बताई जा रही है। अब एजेंसियां उसके बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल कम्युनिकेशन और स्थानीय संपर्कों की जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static