''कभी हमें भी खुश कर दो, हमें भी मौका दो, एक रात का 5 हजार देंगें...'' दबंगो ने महिला को रास्ते में रोका, फिर की अश्लील हरकत और गंदी-गंदी बातें

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:32 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक महिला के साथ हुई अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। घटना चरखारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां बकरी चराकर लौट रही महिला को कुछ दबंगों ने रास्ते में रोक लिया और उससे अभद्र बात करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गंदी गालियां दीं और गांव छोड़ने की धमकी भी दी। 

थाने में नहीं सुनी गई शिकायत
महिला का कहना है कि उसने पहले थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने एसपी प्रबल प्रताप सिंह को पत्र देकर न्याय की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि घटना 12 अक्टूबर की है। जब वह बकरी चराने जा रही थी, तो गांव के बाहर जयहिंद पुत्र हरिकिशन अपने साथी के साथ बैठा था। दोनों ने उसका रास्ता रोककर अश्लील बातें कीं और एक रात के लिए पैसों का लालच भी दिया। विरोध करने पर दोनों ने उसे गालियां दीं और धमकाया कि अगर उसने बात बाहर बताई तो उसे गांव से निकाल दिया जाएगा।

चरित्र पर लगाए अभद्र आरोप 
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने अपना दर्द बयान किया। उसने कहा कि वो मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान है। दबंग उसके चरित्र पर अभद्र आरोप लगाते है। वह उससे भद्दी बातें करते है। वो कहते है कि 'रिश्तेदारों को घर में घुसाती है, कभी हमें भी मौका दे, हमें भी खुश कर दे, एक रात का पांच हजार रूपये देंगें।' विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।

पहले भी कर चुका है अश्लील हरकत
महिला ने बताया कि आरोपित जयहिंद पहले भी उसके साथ अश्लील हरकत कर चुका है। उस वक्त उसने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन कड़ी कार्रवाई न होने के कारण आरोपी अब फिर से हरकतें दोहराने लगा है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसका फोटो मोबाइल में रखकर लोगों को दिखाता है और यह कहता है कि वह उसकी ‘रखैल’ है। इससे वह मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान है। साथ ही, उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static