फाइन आर्ट के छात्रों ने संगम की रेती पर सैंड आर्ट बनाकर देश को एकता में पिरोने का किया प्रयास

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 01:13 PM (IST)

प्रयागराजः देश भर में सियासत ने बेशक धर्मों और जातियों के बीच नफरत की दीवारें खड़ी कर दी हो, लेकिन संगम नगरी इलाहाबाद विश्विद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने संगम की रेती पर फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक सैंड आर्ट बनाकर देश को एकता में पिरोने की कोशिश की है।

संगम की रेती पर बने सैंड आर्ट में हिन्दू मुस्लिम एकता को पिरोने के लिए छात्रों ने एक तरफ़ टोपी और सफेद लिवास में मुस्लिम तो वहीं दूसरी तरफ केसरिया रंग या फिर कहें भगवा रंग में एक हिन्दू युव , और एक सिख समुदाय को दर्शा कर धार्मिक एकता का संदेश दिया है। साथ ही छात्रों का कहना है कि आज़ देश में धार्मिक कट्टरता बढ़ी है इस लिए संगम की रेती पर जहां नदियों का संगम हो उस देश में धर्मों का संगम ही हमारी एकता को विशेष बनाता है।

साथ ही छात्रों का कहना है की आज़ सैंड आर्ट के माध्यम से फ्रेंडशिप डे के मौक़े पर हम देश वासियों से आपस में मिल जुलकर रहने की अपील करते हैं।

Tamanna Bhardwaj