UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल करने वाली गरिमा बोलीं: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना होगी प्राथमिकता

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:34 PM (IST)

बरेली:  संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर 39वीं रैंक हासिल करने वाली गरिमा नरूला गुरुवार को बन्नूवाल कॉलोनी स्थित निवास पहुंची। गरिमा ने बताया कि उन्हें ये विश्वास नहीं था कि वह पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर लेंगी, जब उन्होंने रिजल्ट देखा तो वह हैरान थीं।

महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
उन्होंने कहा कि मैं महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना चाहती हूं। उनके चाचा अनीश नरूला ने बताया की गरिमा नरूला आइडल है। मुझे विश्वास है कि गरिमा से प्रेरित होकर अन्य कई बेटियां भी यूपीएससी की तैयारी करेंगी और परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

व्यापार मंडल ने दी बधाई
गुरुवार को व्यापार मंडल की ओर से गरिमा को बधाई दी गई। इस दौरान अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन समारोह हुआ। इसमें अमित भारद्वाज, मनजीत सिंह नागपाल, संजीव औतार अग्रवाल, जीतू देवनानी, मुकेश सिंह, अभिलाष राणा आदि ने बुके देकर सम्मानित किया।

Content Writer

Ajay kumar