ममता बनर्जी का दावा- उत्तर प्रदेश में गठबंधन को मिलेंगी 50 सीटें

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 12:22 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने विपक्ष में बैचेनी पैदा कर दी है क्योंकि इसमें बीजेपी नीत एनडीए के फिर से सरकार बनाने के संकेत मिल रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को सफलता मिलती नहीं दिख रही है, जिससे प्रदेश में हलचल का माहौल है। वहीं इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि यूपी में सपा-बसपा को 50 सीटें मिलेंगी।

ममता ने कहा है कि मेरी अखिलेश के साथ बात हुई है। सपा अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को कम से कम 50 सीटों पर जीत मिलेगी। बता दें कि, ज्यादातर एग्जिट पोल में यूपी में महागठबंधन असफल होता दिख रहा है। मायावती और अखिलेश ने बीजेपी का विजयरथ रोकने के लिए चौधरी अजित सिंह की रालोद के साथ गठबंधन किया, लेकिन अधिकतर पोल में इसका फायदा मिलता नहीं दिख रहा है।

6 एग्जिट पोल्स के नतीजों का औसत निकाले तो बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, महागठबंधन को 26 और कांग्रेस को महज 2 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
 

Deepika Rajput