भीड़तंत्र का कहर: बच्चा चोर को पीट-पीटकर किया अधमरा, निर्वस्त्र खेतों में रहे घसीटते
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 04:25 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश में भीड़तंत्र का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग कानून को अपने हाथों में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला इटावा का है। यहां ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चे को पकड़ते हुए धर दबोचा। इसके बाद भीड़ ने उसके हाथ-पैर बांध और निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की।
कल्याणपुर गांव निवासी शंकर सिंह नायक का बेटा पवन सुबह खेतों पर शौच के लिए जा रहा था। इसी बीच एक युवक ने मुंह दबाकर उसे उठाने की कोशिश की। इस पर पवन ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर बड़ा भाई हुकुम पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना देने के लिए जैसे ही फोन निकाला तो आरोपी ने छीनकर खेतों में फेंक दिया और भागने लगा। हुकुम के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांध और निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की।
ग्रामीण उसे नग्न अवस्था में खेतों में घसीटते रहे। ग्रामीणों ने युवक को इस कदर पीटा कि वह आगे से चोरी न करने की कसमें खाने लगा। इतना ही नहीं उसने भीड़ के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। वहीं घंटों बाद पुलिस के पहुंचने पर चोर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्ति मिली। पुलिस चोर को हिरासत में लेकर चली गई, जिसके बाद उससे घंटों तक पूछताछ की गई।
एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि, कल्याणपुर गांव में पकड़ा गया व्यक्ति राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है। वह कानपुर में मार्बल लगाने का काम करता था। जांच टीम राजस्थान व कानपुर जाएगी। किस मकसद से बच्चे को उठाया जा रहा था, कोई गैंग तो नहीं है, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।