100 फीट ऊंची पानी की टंकी में कूदा युवक, पुलिस से कहा- गर्मी लग रही थी

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 11:19 AM (IST)

फैजाबादः यूपी के फैजाबाद में एक आजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक युवक 100 फीट ऊंची पानी की टंकी में महज इसलिए कूद गया क्योंकि उसे गर्मी लग रही थी। 

जानकारी के मुताबिक, फैजाबाद के राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित अशर्फी भवन चौराहे पर बनी नगर निगम की पानी की टंकी में बुधवार सुबह एक युवक कूद गया। स्थानीय लोगों ने युवक को देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। लगभग 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर पुलिस ने युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने पूछा कि वह ऊपर क्यों गया, तो उसने ने बताया कि गर्मी लग रही थी, जिसकी वजह से वह नहाने गया था। 

बता दें कि, युवक का नाम फूलचंद चौहान बताया जा रहा है, जो गाजीपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। पूरे मामले में युवक का मेडिकल कराने के बाद परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। 

Deepika Rajput