आदमखोर बंदर को एंटी रेस्क्यू टीम ने पिंजरे में किया कैद, ग्रामीणों सहित वन विभाग ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 07:31 PM (IST)

फर्रुखाबाद: शमशाबाद के ग्राम रामनगर में आदमखोर बंदर को पकड़ने आगरा से आई वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को सफलता मिली है। ग्रामीणों सहित वन विभाग की एंटी रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली।


बता दें कि गांव में करीब आधा दर्जन बंदर आतंक मचाए हुए थे। जिनमें से एक पागल हो गया था। अचानक लोगों पर हमला कर काट लेता था। जिससे कुछ लोग चुटहिल हो चुके हैं। आदमखोर बंदर को पकड़ने के लिए आगरा से आई वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम बीते 3 दिन से कैंप किए हुए थे। आदमखोर बंदर पिछले 3 दिन से वन विभाग व वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को बार बार चकमा दे रहा था। ग्रामीणों व वन विभाग की टीम की मदद से एंटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी और आदमखोर बंदर जाल लगाकर पकड़ा गया।


बंदर को पकड़ते समय वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम के कर्मचारी दिलीप पाण्डेय को छिटपुट चोटें भी लगी। वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को लीड कर रहे कर्मवीर सिंह ने बताया कि आदमखोर हो चुके बंदर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका। अगर यह ना पकड़ा जाता तो आगे भी लोगों को काटता रहता।
 

Umakant yadav