आदमखोर तेंदुए को पकड़ कर जेल में करना पड़ा बंद, कई घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 05:55 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी तेंदुए ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। तेंदुए की खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि गांव वालों ने सूझबूझ से काम लिया और उसे पकड़कर एक बोरे में बंद कर दिया। पकड़ने के दौरान एक युवक भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी।

दरअसल, थाना डिलारी इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव सियाली खादर में रविवार को तेंदुए आ गया। इसके बाद लोगोें ने पुलिस व वन विभाग को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम के आने का इंतजार किया। तब तक पुलिस ने गांववालों की मदद से उस तेंदुए को थाने के एक खाली कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग टीम के आने तक उस पर निगरानी रखी। गांव में तेंदुआ निकलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई।

वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई घंटे के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए को अपने कब्जे में लेकर चली गई।